सीख

एक रात वो भयानक आई थी,
घोर अंधेरा साथ था उसके,
पर कुछ सिखलाने वो आई थी,
बिजली चमकी बादल गरजे तूंफा भी तो साथ था उसके,
हाथ में अपने साथ वो लेकर सीख अजब-सी लाई थी,
सीख भरोसा साथ था उसके,
बस वो देने आई थी,
वो रात भयानक आई थी।

Comments