आई दिवाली

अंधकार की रात अंधेरी दूर हटाने आई दिवाली,
रोशन दिन की सहर को लेकर जग में आई नयी दिवाली। 
बांध के मुठ्ठी कमर को कसके बैर मिटाने आई दिवाली,
रोशन दिन की सहर को लेकर जग में आई नयी दिवाली। 

Comments