स्पर्श

तुमने बिना छुये मेरे दिल को छुआ है,
ऐसा मेरे साथ शायद पहली बार हुआ है।

संवेदनाओं और अहसासों को एक नया मोड़ मिला है,
मन आशियाने को सुकूं अनकहा मिला है
ऐसा मेरे साथ शायद पहली बार हुआ है।

आंखों में बसता मासूम-सा चेहरा खिला है,
गुलदान में मानो एक नया गुल खिला है
ऐसा मेरे साथ शायद पहली बार हुआ है।

किताबों के पन्नों में नया एक अध्याय मिला है,
जिंदगी में एक नया आयाम मिला है
तुमने बिना छुये मेरे दिल को छुआ है
ऐसा मेरे साथ शायद पहली बार हुआ है।

Comments